ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 12 से अधिक महिला मजदूर हुई घायल
जगदलपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम चितापुर पंचायत पारा बुड़गीबाटा में रहने वाली महिलाओं को खेत में रोपा लगाने के बाद वापस घर छोड़ने जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 12 से अधिक महिला मजदूर घायल हो गईं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार राजुर निवासी युवक खेत में रोपा लगाने के लिए चितापुर पंचायत पारा बुड़गीबाटा से 23 महिला मजदूरों को लेकर आज बुधवार की सुबह खेत ले गया था। जहां रोपा लगाने के बाद सभी 23 महिलाओं को वापस छोड़ने के लिए चितापुर पंचायत पारा बुड़गीबाटा जा रहा था।शाम 6 बजे के लगभग जैसे ही पहाड़ी में ट्रैक्टर पहुंचा, ऊंचाई में होने के कारण ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ पाया और ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में आठ घायलों को पहले तोकापाल के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहां से फूलमनी 16 वर्ष, दसमती 19 वर्ष के अलावा शांति 35 वर्ष को बेहतर उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।