शिव मंदिर वार्ड व गुरु गोविंद सिंह वार्ड में चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान

WhatsApp Channel Join Now
शिव मंदिर वार्ड व गुरु गोविंद सिंह वार्ड में चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान


जगदलपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हर तबके के लोग जुड़ रहे हैं, यह कार्यक्रम लोगों मे देशभक्ति की अलख जगा रहा है। देश की आजादी के लिए बलिदान हुए सभी वीरों का भी स्मरण करते हुए देशभक्ति नारे से जन जागरण एवं देशभक्ति जागने का कार्य किया जा रहा है।

निगम क्षेत्र अंर्तगत अनेक वार्डाें सहित शिव मंदिर वार्ड में पार्षद संजय पांडे एवं निर्मल पानीग्राही के नेतृत्व में एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड में पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी एवं संग्राम सिंह राणा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम नारों के साथ हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story