विधानसभा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी की जयंती पर किया श्रद्धासुमन अर्पित
Jul 6, 2024, 14:17 IST

WhatsApp Channel
Join Now

रायपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी जी के तैल चित्र पर आज शनिवार को उनकी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधानसभा परिसर स्थित प्रेक्षागृह के मुख्य द्वार पर स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव