विधानसभा में सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरू घासीदास की जयंती पर किये श्रद्धासुमन अर्पित
रायपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। ‘‘सतनाम पंथ’’ के प्रवर्तक एवं महान संत गुरू घासीदास जी की जंयती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित उनके तैल चित्र पर सोमवार को विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ‘‘सतनाम पंथ’’ के प्रवर्तक गुरू घासीदास जी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।