कांकेर : पखांजूर थाना में सलामी देकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

कांकेर : पखांजूर थाना में सलामी देकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : पखांजूर थाना में सलामी देकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई


कांकेर, 04 मार्च (हि.स.)। जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम हिदुर के जंगल में रविवार को हुए मुठभेड़ में बस्तर फाइटर के जवान बांदे थाना में पदस्थ रमेश कुरेठी को पखांजूर थाना में आज सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। परिजनों के मौजूदगी में सलामी देकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी., कांकेर एसपी आईके एलसेला सहित सभी अधिकारिया कर्मचारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा ने शहीद जवान रमेश कुरेठी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर के लोग भी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम कांकेर जिले के संगम ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

--------------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story