(अपडेट) बलिदान गिरपुन्जे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा : मुख्यमंत्री साय

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) बलिदान गिरपुन्जे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा : मुख्यमंत्री साय


(अपडेट) बलिदान गिरपुन्जे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा : मुख्यमंत्री साय


रायपुर, 10 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंगलवार को सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में बलिदान हुए एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री साय ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर बलिदान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा बलिदान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

मुख्यमंत्री साय ने बलिदान गिरपुन्जे के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं और उन्हें इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, बलिदान एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है। सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, लगातार हो रही सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बलिदान गिरपुन्जे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरन्दर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, बलिदान के परिजन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story