कोरबा: बलिदान दिवस पर अमर सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा: बलिदान दिवस पर अमर सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: बलिदान दिवस पर अमर सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि






कोरबा, 30 जनवरी (हि.स.)। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानों की स्मृति में आज मंगलवार को जिला कार्यालय में कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

कलेक्टर ने राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर बलिदानों को नमन करते हुए कहा कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। हम सभी को राष्ट्रपिता के बताए मार्ग पर चलकर देश को सशक्त बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर डीएफओ अरविंद पीएम, कुमार निशांत, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर दिनेश नाग सहित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story