बलौदाबाजार : कलेक्टर ने सड़क हादसे में मृत होम गार्ड जवान के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

बलौदाबाजार : कलेक्टर ने सड़क हादसे में मृत होम गार्ड जवान के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : कलेक्टर ने सड़क हादसे में मृत होम गार्ड जवान के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि


बलौदाबाजार : कलेक्टर ने सड़क हादसे में मृत होम गार्ड जवान के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि


बलौदाबाजार, 10 मई (हि.स.)। कलेक्टर के. एल. चौहान ने शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में निधन हुए होम गार्ड के जवान स्व. तानसिंह साहू के ग्राम सण्डी स्थित निवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्व. श्री साहू के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अकस्मात हुए अपूर्णीय क्षति को सहन करने ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री चौहान स्व. श्री साहू के अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट में पदस्थ करीब 39 वर्षीय होमगार्ड तानसिंह साहु की शुक्रवार को प्रातः मोटर सायकिल से बलौदाबाजार ड्यूटी आने के दौरान पलारी थाना अंतर्गत ग्राम कोटवा के पास ट्रक के द्वारा मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिए जाने से गम्भीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई। स्व. श्री साहू अपनी पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story