आदिवासी महासभा ने किया एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन का घेराव

आदिवासी महासभा ने किया एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन का घेराव
WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी महासभा ने किया एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन का घेराव


दंतेवाड़ा, 17 जून (हि.स.)। आदिवासी महासभा किरंदुल इकाई के ग्रामीणों ने आज सोमवार को एनएमडीसी महाप्रबंधक से किये गये वादे को पूरा करने के लिए पंहुचे थे लेकिन महाप्रबंधक की अनुपस्थिति के कारण एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन का घेराव करते हुए धरने में बैठ गए।

आदिवासी महासभा के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष सुदरु कुंजाम ने बताया कि विगत दिनों एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के डिपॉजिट 14 के क्षमता विस्तारीकरण की जन सुनवाई के दौरान हमनें एनएमडीसी किरंदुल प्रबंधन के समक्ष कुछ मांगे रखी थी जिस पर प्रबंधन के द्वारा अभी तक किसी भी मांग को पूर्ण नहीं किया गया है, जिसे लेकर आज एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक की अनुपस्थिति के कारण बैठक नहीं हो पाई हैं। अगले सप्ताह फिर से एनएमडीसी किरंदुल परियोजना प्रबंधन के साथ बैठक की जावेगी। इस दौरान एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के उच्च अधिकारी ,पुलिस प्रशासन ,तहसीलदार बड़े बचेली जीवितेश सोरी ,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

आदिवासी महासभा के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष सुदरु कुंजाम ने कहा कि हमारी मुख्य मांग हैं कि परियोजना के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाकर उच्च शिक्षा सहित छात्रों को मूलभूत सुविधाएं दी जावे। परंतु आज पर्यन्त तक एनएमडीसी किरंदुल परियोजना एवं बचेली परियोजना प्रबंधन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया हैं । जबकि कुछ ही दिनों में स्कूलों के खुलने का भी समय आ गया है।एवं साथ ही हमारी एक और मुख्य मांग थी कि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना एवं बचेली परियोजना के अधीनस्थ संचालित अपोलो अस्पताल को सुपर स्पेसलिस्ट अस्पताल बनाया जाए। दोनों परियोजना के अस्पताल में डॉक्टरों के साथ साथ नई तकनीक से लैस मशीन लागाई जावे ताकि सुदूर आदिवासी अंचल के ग्रामीणों का बेहतर इलाज संभव हो सके ।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story