आदिवासी नेता सुरजू टेकाम गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट बिलासपुर में पेश किया गया
राजनांदगांव/रायपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)।वामपंथी विचार धारा वाले आदिवासी नेता सूरजू टेकाम के घर मोहला मानपुर के कलवर से पुलिस ने नक्सली पर्चे, नक्सली साहित्य, कॉर्डेक्स वायर, बारुद और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। सूरजू टेकाम का संबंध नक्सलियों से होने की बात की सामने आ रही है। नक्सल समर्थक के रूप में पहचाने जाने वाले सुरजू टेकाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि लाल आतंक से जुड़ी चीजें मिली है जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।एनआईए कोर्ट बिलासपुर में उसे पेश किया गया है।
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी कि पुलिस को कुछ दिन पहले यह इनपुट मिला था कि सूरजू टेकाम नक्सलियों को सामान सप्लाई करने जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम ने मानपुर विकासखंड के ग्राम कलवर निवासी आदिवासी नेता 54 वर्षीय सुरजू टेकाम, पिता-बुल्लु टेकाम के घर देर रात दबिश दी। पुलिस को कार्रवाई के दौरान सुरजू टेकाम के घर से अनेक आपत्तिजनक सामान मिले।आदिवासी लीडर सूरजू टेकाम की गिरफ्तारी में खुलासा हुआ है कि उसके नक्सलियों से संबंध हैं। वह पहले भी नक्सल गतिविधियों में शामिल रह चुका है। वह नक्सलियों के लिए सामान सप्लाई करने का भी काम करता था।
इस कार्रवाई में पुलिस ने विस्फोटक, डेटोनेटर, बारूद, नक्सली पर्चे,नक्सली साहित्य और कॉर्डेक्स वायर को बरामद किया।उन्होंने बताया कि यू ए पी ए एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। उसके बाद एनआईए कोर्ट बिलासपुर में उसे पेश किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूरजू टेकाम के नेटवर्क में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।