अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए त्रिकोणिय संर्घष, 25 नवंबर को होगा मतदान

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए त्रिकोणिय संर्घष, 25 नवंबर को होगा मतदान
WhatsApp Channel Join Now
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए त्रिकोणिय संर्घष, 25 नवंबर को होगा मतदान


जगदलपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान 25 नवंबर को होगा। इसके लिए नामांकन समेत अन्य प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए अरुण कुमार दास, आनंद मोहन मिश्रा और राकेश दास मैदान में हैं, तीन दावेदारों के बीच होने वाले इस मुकाबले में चुनाव के त्रिकोणिय होने से दिलचस्प हो गया है।

वहीं अन्य पदों पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें हेलिना गिरिधरन, सुकांति पाटले आमने - सामने हैं। सचिव के लिए दो नामांकन दाखिल हुए हैं जिसमें लिखेश्वर जोशी एवं एल.ईश्वर राव आमने-सामने हैं। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अवधेश कुमार झा का एक मात्र नाम है। ग्रंथपाल के लिए एक नाम विजय प्रकाश दास, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए विकास दाऊ, विरेंद्र बहोते हैं, कोषाध्यक्ष के लिए दीनबंधु रथ एवं सहसचिव के लिए संतोष चौधरी हैं। कार्यकारिणी सदस्य के लिए संगीता बृज फर्नाडिंस हैं। कार्यकारिणी सदस्य में निर्मल कुमार सोनी, ऋषि तिवारी, देववृत साहा, श्रवण कुमार शुक्ला, मौसम लुनावत हैं।

उल्लेखनीय है कि पहले यह चुनाव 28 अक्टूबर को होना था। लेकिन आचार संहिता और विधानसभा चुनाव को देखते हुए सर्वसम्मति से चुनाव की तारिख को आगे बढ़ा दिया गया था। अब चुनाव के बाद 25 नवंबर को मतदान और उसके बाद मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जायेंगे। अधिवक्ता संघ चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 370 है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story