जगदलपुर : महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह

जगदलपुर : महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह


जगदलपुर, 05 फरवरी (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 01 मार्च से लागू की जाएगी। सोमवार से जगदलपुर निगम क्षेत्र में ऑनलाइन फॉर्म एवं ऑफलाइन पंजीयन निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में शुरू हो गया है। महिलाओं में योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है और फॉर्म भर रहे हैं।

फॉर्म भरने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है, ताकि महिलाओं फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।

निगम आयुक्त हरेश कुमार मंडावी ने बताया कि महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को मिले इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से शिविर लगाया गया है, इसका समापन 15 फरवरी को होगा। आज से 15 तक यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story