जांजगीर : ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत पौधरोपण सप्ताह का समापन

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर : ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत पौधरोपण सप्ताह का समापन


जांजगीर : ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत पौधरोपण सप्ताह का समापन


जांजगीर : ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत पौधरोपण सप्ताह का समापन


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के तहत वृहद पौध रोपण सप्ताह का आयोजन किया गया।

इसके तहत आज मंगलवार को पुलिस लाईन खोखरा में जिला प्रशासन एवं वन मंडल जांजगीर-चांपा द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते हुए वृहद पौध रोपण सप्ताह का समापन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं सहित आम नागरिक शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास नारायण कश्यप, विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह, विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम कमल किशोर, राजकुमार साहू, श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर, गुलाब सिंह चंदेल, अमर सुलतानिया, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं एवं नागरिक जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आव्हान पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान में सभी नागरिक, स्कूली बच्चें पेड़ अवश्य लगाएं। पेड़ लगाने साथ ही उसकी देखभाल जरूर करें। श्रीमती जांगड़े ने बेल का पौधा लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल होने का आग्रह किया है। कार्यक्रम संचालन सतीश सिंह ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, अधिकारी एवं नागरिकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story