बलौदाबाजार : जेल में परिरुद्ध 60 बंदियों का किया गया आयुर्वेदिक पद्धति से ईलाज

बलौदाबाजार : जेल में परिरुद्ध 60 बंदियों का किया गया आयुर्वेदिक पद्धति से ईलाज
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : जेल में परिरुद्ध 60 बंदियों का किया गया आयुर्वेदिक पद्धति से ईलाज


बलौदाबाजार, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिला जेल बलौदाबाजार में परिरुद्ध 60 बंदियों का मंगलवार को आयुर्वेदिक पद्धति से ईलाज किया गया। बंदियों एवं जेल स्टाफ का पुराना सर्दी, खांसी, चर्म रोग,उदररोग,ब्लड प्रेशर, शुगर का आयुर्वेद पद्धति से रहन- सहन, खान -पान, पथ्य- अपथ्य की जानकारी एवं दवाई दी गई।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ गोदावरी पैकरा ने बताया कि, संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार प्रदेश के जेलों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर परिरुद्ध बंदियों के समुचित उपचार व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। चिकित्सा निदान में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एल.एस. ध्रुव, फार्मासिस्ट विनोद कुर्रे, औषधालय सेवक योगेंद्र गेंदरे शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story