धमतरी : नगरी के शिविर में परिवहन विभाग ने 34 कमारों के बनाए लाइसेंस

धमतरी : नगरी के शिविर में परिवहन विभाग ने 34 कमारों के बनाए लाइसेंस
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : नगरी के शिविर में परिवहन विभाग ने 34 कमारों के बनाए लाइसेंस


धमतरी, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके तहत नगरी में मेगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां लगे परिवहन विभाग के स्टाल में पहुंचे बजरंगी नेताम ने बताया कि उनके पास दोपहिया वाहन है। उनके द्वारा पूर्व में बनाए गए लाइसेंस ल की समयावधि समाप्त होने के कारण उन्होंने लाइसेंस पुनः बनाने के लिये यहां आवेदन प्रस्तुत किया था। परिवहन विभाग द्वारा उनका आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल लाइसेंस बना दिया गया। बजरंगी नेताम ने कहा कि हम लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने शासन-प्रशासन खुद हमारे दरवाजे तक पहुंच रही है। यह हर्ष की बात है। गौरतलब है कि नगरी के श्रृंगीऋषि इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आयोजित मेगा कार्यक्रम में परिवहन विभाग द्वारा 34 कमारों का तत्काल लाइसेंस बनाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story