कलेक्टर द्वारा स्थानांतरित राजस्व अधिकारियों को दी गई विदाई
जगदलपुर 27 फरवरी(हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम ने आज मंगलवार को जिले से स्थानांतरण होने वाले राजस्व अधिकारियों को जिले में बेहतर कार्य करने बधाई दी।उन्होंने दिए गए दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए सराहना कर नवीन स्थानांतरण स्थल में नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं भी दी।
बस्तर जिले से संयुक्त कलेक्टर मनोज बंजारे, डिप्टी कलेक्टर शंकर लाल सिन्हा, तहसीलदार यूके मानकर, जॉली जेम्स, यशोदा केतारप, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख चित्रसेन साहू एवं गौतम गोरे का स्थानांतरण हुआ है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी और कार्यपालिक दंडाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
---------
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।