दुर्ग : 16 थानेदारों का तबादला आदेश जारी
दुर्ग, 22 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने शनिवार को 16 थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक पीडी चन्द्रा को धमधा थानेदार बनाया गया है। वहीं शिव चन्द्रा को यातयात का प्रभारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए 16 निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। जारी आदेश के मुताबिक रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षकों को फील्ड में तैनात कर नए तरीके से काम करने का अवसर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।