आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला
रायपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में आई पी एस अधिकारियों के साथ राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार 4 आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है और साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।मुख्यमंत्री सिक्योरिटी के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को हटाकर माना चाैथी बटालियन भेज दिया गया है। उनकी जगह पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।आई ए एस डोमन सिंह, आयुक्त, बस्तर संभाग जगदलपुर बनाए गए हैं।राजेश अग्रवाल, एसपी बलरामपुर-रामानुजगंज की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं श्याम लाल धावडे, एमडी , सीजी एसएमसीएल और अभिषेक अग्रवाल, उपसचिव मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं आईएएस विनीत नंदरवार को संयुक्त सचिव मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।