कोरबा : मतगणना के लिए प्रशिक्षण 23 नवंबर को
कोरबा, 21 नवम्बर (हि. स.) । विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान के पश्चात् मतगणना की बारिकीयां सिखाने अधिकारियों का प्रशिक्षण 23 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष जांजगीर-चांपा में आयोजित की जाएगी।
इस प्रशिक्षण में कोरबा सहित जांजगीर-चांपा जिले की विधानसभाओं के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और मास्टर ट्रेनर्स शामिल होंगे। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा टेबल स्तर पर मतगणना सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को भी शामिल होने निर्देश जारी किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।