बलौदाबाजार : गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेकर बेहतर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें- कलेक्टर

बलौदाबाजार : गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेकर बेहतर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें- कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेकर बेहतर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें- कलेक्टर


नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

बलौदाबाजार, 18 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर केएल चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। कलेक्टर चौहान ने गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेकर निर्वाचन से संबंधित दायित्व का बेहतर निष्पादन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

प्रशिक्षण में निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रिया को संपादित करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों के विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत जागरूकता रैली, मशाल रैली,साइकिल रैली,रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला निर्माण, कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं वेब कास्टिंग,मतदान दलों, मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण दलों का गठन, मतदान दलों सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण, डाक मतपत्रो एवं सुविधा केंद्रों की स्थापना, एमसीएमसी , निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण,ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट, मतपत्र व्यवस्था ,मतगणना पश्चात ईव्हीएम मशीनों का सीलिंग, मतदान केंद्र आदि शामिल हैं।

ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है जिसके अनुसार जिले में 7 मई 2024 को मतदान होना है। प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौत सहित एआरओ एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story