जांजगीर चांपा: जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बीएलओ और बीएलए का प्रशिक्षण आयोजित
कोरबा /जांजगीर-चांपा, 03 नवम्बर (हि. स.)। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 को सुचारू और त्रुटिरहित तरीके से संचालित करने के लिए सभी तहसीलों में बीएलओ और बीएलए का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अकलतरा और जांजगीर में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होकर बीएलओ को फार्म भरते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी शंका की स्थिति में मास्टर ट्रेनर से अवश्य मार्गदर्शन लें।
प्रशिक्षण में बीएलओ को एसआईआर के उद्देश्य, चरणबद्ध कार्ययोजना और गणना प्रपत्र ‘ईएफ’ के वितरण एवं संकलन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, एसडीएम अकलतरा सुमित बघेल सहित अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ और राजनीतिक दलों के एजेंट उपस्थित थे। एसआईआर के तहत चार नवंबर से चार दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

