बेमेतरा : डाक मतपत्र के मतदान व कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी : कलेक्टर
बेमेतरा, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन के लिए शुक्रवार को संयुक्त जिला कलेक्टर के दिशा सभाकक्ष में डाक मतपत्र तथा निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान अधिकारियों से कहा कि जो भी दुविधा है, उसे अभी ही दूर कर लें। बाद में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की सहभागिता हो इसके लिए दिव्यांगजनों एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों को डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को उनकी सहमति अनुसार मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गयी है। उसको सफलतापूर्वक मतदान कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व एवं जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें।
प्रशिक्षण के दौरान जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील झा द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में बताया गया। मौके पर प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाक मतपत्र दिव्या पोटाई, सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थितथे। मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने बताया कि ड्यूटी लगने पर कर्मचारी को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रपत्र 12 (क) में नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदन करना होगा।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी दिव्या पोटाई ने इस बार भारत निर्वाचन आयोग के अधिसूचना के तहत अनिवार्य दस सेवाओं के मतदाता डाक मतपत्र बताया कि से मतदान कर सकते हैं। अत्यावश्यक सेवा स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडियाकर्मी, रेल परिवहन, दूरसंचार (बीएसएनएल) दूरदर्शन, आकाशवाणी, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित और भारतीय खाद्य निगम, डाक एवं टेलीग्राम विभाग को अधिसूचित किया गया है।
उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा के लिए तीन दिवस निर्धारित किए जायेंगे। इन सुविधा केंद्रों के माध्यम से अनिवार्य सेवा के मतदाता डाक मतपत्र से अपने मत को प्रयोग कर सकते है। उन्होंने डाक मतपत्र से मतदान करने आवेदन संबंधी जानकारी दी।
कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रति, मतदाता सूची के चिन्हाकन के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। चिन्हांकन के कार्य में संवेदनशीलता और सटीकता की मांग होती है, जिसमें यह कर्मचारी निर्विघ्न काम करने में मदद करते हैं। इस प्रक्रिया में त्रुटियों की संभावना हो सकती है, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।