लोकसभा निर्वाचन के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
जगदलपुर, 05 अप्रैल(हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्य को बेहतर तरीके से संपादन करवाने के लिए सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत आज शुक्रवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केंद्रों में होने वाली हर गतिविधियों को अवलोकन करने के संबंध में बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मतदान में उपयोग होने वाले ईवीएम और वीवीपैट मशीन का भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी भरत कौशिक, एसडीएम सुब्रत प्रधान, मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।