जांजगीर : लोकसभा निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

जांजगीर : लोकसभा निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर : लोकसभा निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण








कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 7 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गुरुवार को लोकसभा निवार्चन 2024 के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मतदान के शुरू से मतगणना तक सभी कार्य को निर्वाचन नियमावली के तहत करना है। उन्होंने निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया, दिशा-निर्देशों आदि की विस्तार से जानकारी।

प्रशिक्षण में निर्वाचन की प्रारंभिक प्रक्रिया, निर्वाचन के पूर्व दिवस की तैयारी, प्रशिक्षण प्राप्त करना, सामग्री प्राप्त करना, सामग्री का मिलान करना, ईव्हीएम, बीयू, सीयू एवं व्हीव्हीपैट की सरल क्रमांक, समस्त प्रपत्र की पूर्व तैयारी, आवश्यकतानुसार प्रारंभिक प्रविष्टि के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में मतदान के पूर्व मॉक पोल, ईव्हीएम मशीन की गुणवत्ता की परीक्षण के संबंध में भी जानकारी दी गई। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत जिले के मास्टर ट्रेनर्स, संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को ईवीएम वीवीपैट मशीन एवं निर्वाचन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे मशीनों के संचालन, प्रक्रियाओं, मॉकपोल की प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मडावी, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट पायल पांडेय सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story