डीपीडीपी, बीपीडीपी एवं जीपीडीपी के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
जगदलपुर, 15 दिसंबर(हि.स.)। जन योजना अभियान (पीपीसी) के अंतर्गत, जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) और इसमें एनआरएलएम द्वारा संचालित वीपीआरपी (विलेज प्रोस्पेरिटी एंड रेजिलिएंस प्लान) के संदर्भ में प्रशिक्षण सह कार्यशाला बस्तर जिला पंचायत के सभागार में आज शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे के नेतृत्व में सभी लाइन डिपार्टमेंट्स के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।
बैठक में जन योजना अभियान (पीपीसी) के माध्यम से विभागों की भूमिका पर चर्चा की गई और योजना के अंतर्गत विभागों के रिसोर्स एनवॉल्प और आगामी दिनों में होने वाली ग्राम सभाओं में विभिन्न विभागीय मैदानी अमले के ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहने पर चर्चा की गई।
इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग,कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और साथ ही विभागों को आगामी ग्राम सभाओं के लिए रिसोर्स एनवॉल्प और गतिविधियों की योजना बनाने के लिए निर्देश दिए गए। इसमें नेतृत्व और संबंधित विभागों के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया। बैठक का संचालन आरजीएसए, एनआरएलएम, पीपीआईए फेलो, और टीआरआई बकावण्ड टीम ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।