जगदलपुर : बस्तर डाइट में पीएमश्री स्कूलों में दक्षता संवर्धन पर हुई प्रशिक्षण सह कार्यशाला
जगदलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के अंतर्गत संचालित पीएमश्री स्कूलों में दक्षता संवर्धन हेतु बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन डाइट बस्तर में किया गया। इसमें नई शिक्षा नीति पर आधारित प्रमुख बिन्दुओं पर डॉ. जॉन ने सारगर्भित विचार साझा किये। वहीं सुभाष श्रीवास्तव द्वारा डीएलएम और नवाचारी गतिविधियों पर लर्निंग आउटकम की प्राप्ति के लिए शिक्षकों को सतत प्रयास करने का सरल तरीका समझाया गया।
नेतृत्व और प्रबंधन पर चंद्रकांत पानीग्राही ने बताते हुए कहा कि शाला समुदाय और शाला प्रबंधन से सहभागिता निभाते हुए कुशलपूर्वक अपने स्टाफ, छात्र-छात्राओं तथा पालकों के मध्य सेतु निर्माण कर सफल नेतृत्व करना चाहिए। एक्शन रिसर्च पर आधारित समस्याओं के समाधान हेतु नीता मण्डल द्वारा अपने विचारों को साझा किया गया। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।