बलौदाबाजार : जिले में पहुंचा प्रशिक्षु आईएएस का अध्ययन दल

बलौदाबाजार : जिले में पहुंचा प्रशिक्षु आईएएस का अध्ययन दल
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : जिले में पहुंचा प्रशिक्षु आईएएस का अध्ययन दल


बलौदाबाजार, 10 मई (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा छत्तीसगढ़ कैडर 2023 बैच के चार प्रशिक्षु आईएएस की टीम शुक्रवार को अध्ययन एवं विकास गतिविधियों का अवलोकन हेतु बलौदाबाजार पहुंची।

प्रशिक्षु अधिकारियों ने संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर केएल चौहान से सौजन्य मुलाकात कर जिले में चल रहे विकास कार्यों सहित अन्य गतिविधियों से रूबरू हुए। कलेक्टर चौहान ने प्रशिक्षु अधिकारियों को जिले की भौगोलिक स्थिति, इतिहास, उद्योग, संस्कृति एवं पर्यटन तथा ऐतिहासिक स्थल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने भी पंचायत विभाग द्वारा संचालित योजना से अवगत कराया।

बिलासपुर में पदस्थ सहायक कलेक्टर आईएएस तन्मय खन्ना ने बताया कि, चारों प्रशिक्षुओं को अलग -अलग जिले में सहयक कलेक्टर पदस्थ किये गए हैं। उनकी टीम रायगढ़,कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर होते हुए आज बलौदाबाजार पहुंची है। इस दौरान जिले में स्थित निजी सीमेंट प्लांट में जाकर उनकी पूरी गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं से रूबरू हुए। इसके साथ ही उनके प्रोसेसिंग यूनिट सहित माइंस की जानकारी हासिल की।

प्रशिक्षु आईएएस में रायपुर में पदस्थ सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद, दुर्ग में पदस्थ सहायक कलेक्टर एम. भार्गव, जांजगीर -चाम्पा में पदस्थ सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी एवं प्रशिक्षु आईएफएस अक्षय दिनकर भोसले शामिल थे। निरीक्षण के दौरान उप संचालक खनिज प्रशासन के. के. बंजारे भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story