ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग

ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग
WhatsApp Channel Join Now
ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग


कवर्धा/रायपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हाईवे 30 पर अगरीकला गांव के पास बीती रात तेज रफ्तार ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग लग गई।

हादसा होने के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। दोनों गाड़ियों में आग लगने से घंटो तक सड़क जाम रहा।

बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन रायपुर से आयरन लेकर जबलपुर जा रहा था। वहीं दूसरी ओर से गेहूं भरकर ट्रक कवर्धा से रायपुर जा रहा था। यह पूरा मामला दशरंगपुर चौकी अंतर्गत रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में अगरीकला गांव का है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story