ट्रेलर के पलटने से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग बाधित

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेलर के पलटने से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग बाधित


ट्रेलर के पलटने से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग बाधित


बलरामपुर/रायपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग पर आज शनिवार सुबह एक ट्रेलर के पलटने से आवागमन ठप्प हो गया है। इस वजह से मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई है।

बलंगी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब छह बजे एक ट्रेलर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ एक क्रेन लेकर आ रहा था, जो सुबह बलंगी पुलिस चौकी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। इसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। पुलिस प्रशासन इस ट्रेलर को हटाने के साथ एक अस्थायी मार्ग बनाने में जुटी है , ताकि इस अंतरराज्यीय मार्ग से आवागमन शुरू हो सके। इस अंतरराज्यीय मार्ग से 24 घंटे गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story