दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षिका समेत 16 बच्चे घायल

दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षिका समेत 16 बच्चे घायल
WhatsApp Channel Join Now
दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षिका समेत 16 बच्चे घायल


रायपुर, 23 मार्च (हि.स.)।बालोद जिले के ग्राम भरदा शनिवार दोपहर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षिका समेत 16 बच्चे घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने घायलों को अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया है। गंभीर रूप से घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

अर्जुन्दा पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर राजनांदगांव से गुंडरदेही जा रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शिक्षिका समेत 16 बच्चे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची अर्जुन्दा पुलिस ने हाईवा को जब्त कर आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद घायलों मिलने स्वास्थ केंद्र पहुंचे और घायलों का हाल जाना।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story