जगदलपुर : यातायात पुलिस ने चलानी कार्रवाई कर जब्त किया 55 मॉडिफाइड साइलेंसर

जगदलपुर : यातायात पुलिस ने चलानी कार्रवाई कर जब्त किया 55 मॉडिफाइड साइलेंसर
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : यातायात पुलिस ने चलानी कार्रवाई कर जब्त किया 55 मॉडिफाइड साइलेंसर


जगदलपुर : यातायात पुलिस ने चलानी कार्रवाई कर जब्त किया 55 मॉडिफाइड साइलेंसर


जगदलपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। शहर में घूम-घूम कर उत्पात मचाने वाले बाइकर्स पर यातायात पुलिस इन दिनों सख्ती से कार्रवाई कर रही है। बुलेट माेटरसाइकिल के साइलेंसर के जरिए पटाखों जैसी तेज आवाज निकालने और प्रेशर हॉर्न लगाकर घूम रहे मोटरसाइकिल के खिलाफ अब यातायात पुलिस चलानी कार्रवाई के अलावा उनकी मोटरसाइकिल जब्त की जा रही है। इस बीच मोटरसाइकिल को छुड़वाने पहुंचे चालकों को यातायात पुलिस द्वारा थाने में ही मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को बदलकर कंपनी की ओरिजिनल साइलेंसर व हॉर्न लगवाने के बाद ही मोटरसाइकिल की सुपुर्दगी दी जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान चालक द्वारा स्वयं ही मैकेनिक का प्रबंध कर साइलेंसर बदलवाया जा रहा है। साथ ही पुराने मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को जब्त करने की कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस कर रही है।

गौरतलब है कि बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न के जरिए उत्पात मचाने और पटाखों की आवाज निकालने वाले वाहनों की वजह से आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं ध्यान भटकने के कारण दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है। इधर यातायात पुलिस ने अपील की है कि पावर बाइक, बुलेट इत्यादि मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई कर तेज आवाज निकालने वाले साइलेन्सर, प्रेशर हॉर्न, कार में ब्लैक फिल्म और सायरन भी न लगायें। साथ ही वाहनों के आगे-पीछे लगने वाली नम्बर प्लेट परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप ही लगायें, जिससे कि आगामी दिनों में होने वाली चालानी कार्रवाई से आमजन को असुविधा न हो।

यातायात प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर के माध्यम से हल्ला मचाने और पटाखों की आवाज निकालने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है, जो कि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। जिस पर नकेल कसने की तैयारी यातायात पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों में मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों पर लगभग 55 मामलों में कार्रवाई की गई है। जिसमें चालानी कार्रवाई के साथ ही मॉडिफाई साइलेंसरों और प्रेशर हॉर्न को भी जब्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story