यातायात पुलिस को मिला अत्याधुनिक तकनीक से लैस इंटरसेप्टर वाहन
धमतरी, 15 जुलाई (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने पुलिस मुख्यालय यातायात से जिले के ट्रैफिक पुलिस को अत्याधुनिक तकनीक से लैस इंटरसेप्टर वाहन मिला है। इस वाहन की मदद से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने बडी मदद मिलेगी।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात शाखा को इंटरसेप्टर वाहन प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के आदेशानुसार यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने आज साेमवार काे वाहन को शहर की पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया। यह इंटरसेप्टर वाहन इनबिल्ट वाइस रिकार्डिंग युक्त सर्विलेंस कैमरा, वाइस रिकार्डिंग ब्लूटूथ युक्त लेजर मशीन, स्पीड राडार, लक्स मीटर, ग्लास पारदर्शी मापी, पीए सिस्टम माईक से लैस है। वाहन में लगे अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से तेजगति से चलने वाले वाहन, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालक, अधिक प्रकाश तीव्रता वाले वाहनों, अमानक ग्लास लगे वाहन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं वाहन चालक भी यातायात नियमों का पालन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।