कोरबा : यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान के तहत नियमों का पालन करने वालों को गुलाब भेंट

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान के तहत नियमों का पालन करने वालों को गुलाब भेंट


कोरबा : यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान के तहत नियमों का पालन करने वालों को गुलाब भेंट


कोरबा, 17 जनवरी (हि. स.)। कोरबा जिले में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज शनिवार को टीपी नगर चौक पर यातायात ट्रैफिक थाना के समीप यातायात पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित करते हुए यातायात पुलिस ने गुलाब का फूल भेंट किया। कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने पर सम्मानित किया गया, जिससे आमजन में यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचे।

यातायात पुलिस की इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई के बजाय प्रेरणा के माध्यम से लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करना रहा। मौके पर मौजूद यातायात एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

एएसआई राठौर ने बताया कि कार चलाते समय सीट बेल्ट और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग जीवन रक्षक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों के अनुसार सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक कारणों से हेलमेट पहनने में छूट का प्रावधान है, किंतु अन्य सभी दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य है।

इस जागरूकता अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद रहे और यातायात पुलिस की इस सकारात्मक पहल की सराहना की। पुलिस ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की बात कही, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में व्यापक चेतना विकसित की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story