जगदलपुर : ट्रैफिक मितानो-प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ यातायात सुरक्षा माह का हुआ समापन
जगदलपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। पुलिस ऑडिटोरियम शौर्य भवन में 34वें यातायात सडक़ सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आज गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अलग अलग स्कूलों के बच्चो के द्वारा यातायात जागरूकता से संबंधित प्रस्तुति कविता, भाषण एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं इनाम वितरण किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों, घायलों के सहायता करने वाले ट्रैफिक मितानों, हाईवे पेट्रोलिंग व 112 में घायलों के तत्काल सहायता पहुंचाने में मदद करने वाले कर्मचारियों इत्यादि को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा माह भर में यातायात विभाग में किए गए कार्यो के विवरण के संबंध में संक्षेप में प्रारूप पठन किया गया साथ ही तत्संबंध में वीडियो एवं प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के प्रारूप पठन करने के अलावा,महापौर सफीरा साहू धरमलाल सैनी, बस्तर आईजी सुंदरराज पी.,कलेक्टर विजय दयाराम, संजय पांडेय ने अपने उद्बोधन के माध्यम से लोगो को यातायात नियमों का पालन करने एवं नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
इस दौरान कार्यक्रम में उपरोक्त वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, सीआरपीएफ 80 बटालियन से दिनेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस मेघा टेम्बूलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, यातायात तथा अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के अलावा शहर के आम नागरिक, स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण, वाहन चालक इत्यादि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।