धमतरी : बायपास में सड़क दुर्घटना रोकने ट्रैफिक डीएसपी ने किया निरीक्षण

धमतरी : बायपास में सड़क दुर्घटना रोकने ट्रैफिक डीएसपी ने किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : बायपास में सड़क दुर्घटना रोकने ट्रैफिक डीएसपी ने किया निरीक्षण


धमतरी, 14 मई (हि.स.)। एनएचआई के साथ श्यामतराई और संबलपुर बायपास क्रासिंग के पास होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक डीएसपी व एनएचआई के अधिकारियों ने आज मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण किया। दुर्घटना रोकथाम के लिए कई सुझाव भी दिए। साथ ही हाई माक्स लाईट को चालू कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा एवं यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने व सुगम यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर सुरक्षात्मक उपाय किया जा रहा है। श्यामतराई और संबलपुर बायपास क्रासिंग के पास हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए एनएचआई के अधिकारियों के साथ पुनः निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान इस स्थान पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए श्यामतराई व संबलपुर बायपास मोड़ के पास पूर्व से बने मार्ग में रास्ता बंद है। ड्रायवर्सन बोर्ड क्रांसिंग से मोड़ के 20 मीटर आगे तक डेलिनेटर, केट आई, क्रांसिंग से पहले 50 मीटर रंबल ब्रेकर के साथ सोलर केट आई एवं गति सीमा बोर्ड लगाने निर्देशित किया गया है। साथ ही बायपास में लगे हाई माक्स लाईट को जनरेटर के माध्यम से चालू कराकर परीक्षण किया गया। एनएचआई को जल्द से जल्द विद्युत विभाग से संपर्क कर बिजली आपूर्ति कराकर हाई माक्स लाईट को चालू कराने निर्देशित किया गया है। हाईमास्क लाईट चालू होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा/गायत्री

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story