जगदलपुर : व्यापारियों ने प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप, विधायक को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित गोल बाजार के व्यापारियों ने आज शनिवार को जगदलपुर विधायक किरण देव से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कथित विकास के नाम पर किये जा रहे भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक तानाशाही को तुरंत रुकवाए जाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि मीटिंग के नाम पर प्रशासन द्वारा व्यापारियों को बुलाकर दबाव बनाया जा रहा है, तथा मौखिक रूप से बुलडोजर चलाने की धमकी दी जा रही है।
ज्ञापन में गोल बाजार के व्यापारियों ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर गोल बाजार में निर्माण कार्य करवाये जाने तथा कुछ व्यापारियों की दुकाने तोड़ने की तैयारी करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन द्वारा मीडिया का इस्तेमाल करके भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है, ऐसा दर्शाया जा रहा है कि सब कुछ व्यापारियों की सहमति से हो रहा है, जो कि सत्य नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।