दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर वापस लौट रहा ट्रेक्टर पलटा, चालक की मौत
कवर्धा/रायपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। कवर्धा जिले के बाेडला थानांतर्गत ग्राम भोंदा में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर वापस लौट रहा ट्रेक्टर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भोंदा में विराजित दुर्गा मां की प्रतिमा को तालाब में विसर्जन करने के बाद ट्रैक्टर वापस आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में उतर गया, इस दौरान चक्के के नीचे दबने से ट्रेक्टर चला रहे चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम संजू मरावी है जो कि ग्राम भोंदा का निवासी है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बोडला पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।