ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में बैठे दाे महिला समेत तीन लोगों की मौत
जशपुर/रायपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जशपुर जिले में आज रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से ट्राली में बैठे दाे महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं , जिसमें दो घायलों की हालत गंभीर है।
जशपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दहशरा पर्व के मौके पर सुरेशपुर हर्रामार गांव में नाटक देखने के लिए पंडरीपानी से करीब 30 ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर पहुंचे थे। वापस लौटे समय रविवार की भोर लगभग 4 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गया। बताया गया है कि ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से दाे महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए।एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।