पर्यटन स्थल और बांध क्षेत्राें में सुरक्षा को लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी ने दिए निर्देश
धमतरी, 5 अगस्त (हि.स.)।पर्यटन स्थल और बांधों के आसपास सावधानी बरतने वर्षा के मौसम में बांध क्षेत्रों का मनोरम नजारा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। गंगरेल बांध, मुरूमसिल्ली बांध, दुधावा, सोंढ़ूर, रूद्री बैराज क्षेत्र, नरहरा जल प्रपात में इन दिनों नजारा देखने काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। सेल्फी के चक्कर में कई लोग इन स्थानों पर अपनी जान खतरे में डाल देते हैं। पर्यटन क्षेत्र में संभावित दुर्घटना को लेकर प्रशासन ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
वर्षा के मौसम में जिले के पर्यटन स्थल गंगरेल जलाशय सहित नरहरा जल प्रपात इत्यादि को देखने ना केवल जिलेवासी बल्कि दूर-दराज से भी पर्यटक पहुंचते हैं। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने पांच अगस्त को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने गंगरेल और नरहरा में पानी के अधिक बहाव की दशा में सेल्फी लेने के लिए जाने वाले पर्यटकों को रोक लगाने और सावधानी बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था बनाने, नरहरा में मगरलोड की ओर से आने वालों के लिए पार्किंग, नोटिस बोर्ड लगाने, रूद्रेश्वर घाट रूद्री में बारिकेटिंग, विद्युत, कंट्रोल रूम तैयार कर जगह चिन्हांकित करने कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना भी लें।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।