आज का समय शिक्षा, संगठन और जागरूकता का है : अंगिरा ध्रुव

WhatsApp Channel Join Now
आज का समय शिक्षा, संगठन और जागरूकता का है : अंगिरा ध्रुव


आज का समय शिक्षा, संगठन और जागरूकता का है : अंगिरा ध्रुव


देवपुर परिक्षेत्र का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न

धमतरी, 17 जनवरी (हि.स.)। डोंगेश्वर घाट परिसर स्थित आदिवासी भवन में शनिवार को आदिवासी ध्रुव गोंड समाज, देवपुर परिक्षेत्र का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिवेशन में देवपुर परिक्षेत्र के पांच पाली एवं 34 गांवों से आए समाज प्रमुखों, पदाधिकारियों एवं समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव ने समाज को संगठित होकर शिक्षा और सामाजिक जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज का समय शिक्षा, संगठन व जागरूकता का है। समाज की वास्तविक प्रगति के लिए बेटों के साथ बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।

समाज संरक्षक जीवराखन मरई ने कहा कि आने वाला समय आदिवासी समाज के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। संवैधानिक अधिकारों और रोजगार से जुड़ी संभावनाओं में कमी आ रही है, ऐसे में समाज को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा। उन्होंने आगामी मां अंगारमोती सामूहिक विवाह की जानकारी देते हुए जिलास्तरीय सामूहिक विवाह में 51 जोड़ों का लक्ष्य तय किए जाने की बात कही।

तहसील अध्यक्ष जयपाल सिंह ठाकुर ने समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि कुछ तत्व आदिवासी समाज के अस्तित्व को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनका सामना संगठित होकर ही किया जा सकता है। वहीं महिला प्रभाग प्रमुख रमी गौतम एवं उनकी टीम ने आगामी सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक सहभागिता का आह्वान किया। बैठक में पुरुषों के साथ महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

अधिवेशन के दौरान समाज की सामाजिक आय-व्यय, सामाजिक प्रकरणों एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कई सामाजिक मामलों का आपसी सहमति से निराकरण किया गया। कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक आदिवासी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव रहीं, जबकि अध्यक्षता कृष्णा नेताम, अध्यक्ष देवपुर परिक्षेत्र ने की।

विशिष्ट अतिथियों में समाज संरक्षक जीवराखन मरई, जनपद सदस्य हरनारायण साहू, तहसील अध्यक्ष जयपाल सिंह ठाकुर, सरपंच रमी गौतम (शंकरदाह), सरपंच देवलाल साहू (देवपुर), उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ध्रुव, महिला प्रभाग से अमृता ध्रुव, कुंती ध्रुव, सीता ध्रुव, सलाहकार तोरण सिंह, रामेश्वर मरकाम, प्रेमू चंद्रवंशी, सांकरा मुड़ाध्यक्ष जगमोहन मरई, धनंजय मरकाम, मनराखन मुड़ाध्यक्ष मण्डावी, खैरा मुड़ाध्यक्ष गैंदलाल ध्रुव, परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष पूरन सिंह मरकाम, सिवनी मुड़ाध्यक्ष धनेश नेताम सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में दिलीप तुमरेकी, नंदकुमार परते, बुधारू राम छेदैहा, लखनलाल नेताम, टिकेश छेदैहा, महेंद्र कुमार नेताम, धनबती ध्रुव, मंजू ध्रुव, भारती मंडावी, गायत्री मंडावी, चंद्रिका छेदैया, गायत्री नेताम, दुलेश्वर ध्रुव, नुमेश कुंजाम, देवेंद्र खुड़श्याम, भूपेंद्र कुंजाम, डुमन मंडावी, चित्रसेन मंडावी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story