जगदलपुर : आज की नामांकन रैली हमारी जीत का परचम लहराने वाली : विजय शर्मा
कांग्रेस की बंपर सीटों से सरकार बनती है तो ठीक हो जाता है ईव्हीएम, जनता को नहीं करना चाहिए भ्रमित
जगदलपुर, 27 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर की नामांकन रैली में कहा कि बस्तर से हमारे उम्मीदवार के कमल के निशान के लिए आज नामांकन रैली है। पिछली बार बस्तर लोकसभा सीट से हम चूक गए थे। आज की नामांकन रैली हमारी जीत का परचम लहरने वाली होगी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के वायरल ट्वीट- 375 से अधिक उम्मीदवार हुए तो बैलेट पेपर से चुनाव होगा पर विजय शर्मा ने कहा कि पूरे विश्व में ईव्हीएम की प्रशंसा हो रही है। जब चुनाव आयोग ईव्हीएम हैक करो कहता है, तो कोई नहीं आते, कांग्रेस की बंपर सीटों से सरकार बनती है तो ईव्हीएम ठीक हो जाता है। जब स्वयं को चुनाव लड़ना होता है तो ईव्हीएम खराब हो जाता है, ऐसे दोहरे मापदंड से जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।