लोकसभा चुनाव : बृजमोहन की ऐतिहासिक जीत के लिए युवा मोर्चा ने लगाई युवा चौपाल

लोकसभा चुनाव : बृजमोहन की ऐतिहासिक जीत के लिए युवा मोर्चा ने लगाई युवा चौपाल
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : बृजमोहन की ऐतिहासिक जीत के लिए युवा मोर्चा ने लगाई युवा चौपाल


रायपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता भरपूर जोश में हैं। लोकसभा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन जारी है, जहां रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन को जिताने मोर्चा प्रकोष्ठ अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्ग के बीच पहुंच रहे हैं और उन्हें भाजपा के पक्ष मतदान करने प्रेरित कर रहे हैं।

इसी कड़ी में भाजपा की युवा इकाई युवामोर्चा ने गुरुवार को शहर के हृदस्थल जयस्तंभ चौक सहित उत्तर के अलग -अलग वार्डो में युवा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें भाजयुमो रायपुर लोकसभा के अंतर्गत उत्तर विधानसभा के प्रभारी अर्पित सूर्यवंशी के नेतृत्व में वार्डो में युवा चौपाल लगाकर युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाऐं जिनसे युवाओं को सीधा लाभ पहुंच रहा है से युवाओं को अवगत करवाया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस दौरान रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा रायपुर में दशकों से किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी एवं युवा संपर्क किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के महामंत्री अंकित जायसवाल , लोकसभा युवा मोर्चा प्रभारी रितेश मोहरे , प्रवक्ता उमेश घोरमोड़े , भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरेलाल , संतोष साहू , सुनील कुकरेजा , भरत कुंडे , आशीष आहूजा , शंकर साहू बिट्टू शर्मा , योगी साहू , जितेंद्र साहू , विकास गुप्ता , मनीष यादव सहित उत्तर विधानसभा में निवासरत सभी भाजयुमो पदाधिकारी एवं भाजपा नेता उपस्थित थे ।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story