रायपुर : पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी


रायपुर, 3 फरवरी (हि.स.)। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज सोमवार को 5वीं-8वीं परीक्षा का समय सारिणी जारी कर दिया है। जहां 5 वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक रहेगा। वहीं, 8 वीं की परीक्षा 18 मार्च से होकर 3 अप्रैल तक चलेगी। इसका समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। इधर परीक्षा लेने जिला स्तर पर डीईओ की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी।

सीजी पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। 5वीं और 8वीं में किसी विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी की पूरक परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थी को उस कक्षा में रोका नहीं जाएगा। बल्कि अगली कक्षा अर्थात छठवीं और नवमीं में कक्षोन्नत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story