चित्रकोट जलप्रपात के तेज बहाव में फंसे तीन युवक, एसडीआरएफ ने बचाई जान

चित्रकोट जलप्रपात के तेज बहाव में फंसे तीन युवक, एसडीआरएफ ने बचाई जान
WhatsApp Channel Join Now
चित्रकोट जलप्रपात के तेज बहाव में फंसे तीन युवक, एसडीआरएफ ने बचाई जान


जगदलपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के लोंहड़ीगुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत चित्रकोट जलप्रपात में अचानक पानी बढ़ जाने से तीन युवक चेतन बघेल, लखेश्वर बघेल एवं नितेश कुर्रे सभी निवासी जगदलपुर पानी के तेज बहाव के बीच में फंस गए थे। इसकी सूचना मंगलवार देर रात लोंहड़ीगुड़ा पुलिस को मिलने पर उन्होने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और एसडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल तीनों युवकों को बाहर निकाल लिया गया। एसडीआरएफ टीम ने अंधेरे में पथरीले रास्ते पर चलकर चित्रकोट जलप्रपात में फंसे लोगों के पास पहुंचकर बीती रात में हो रही तेज बारिश के बीच घंटों चले इस अभियान में टीम ने तीनों युवकों को देर रात सुरक्षित निकालने में सफल रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story