तीन दंतैल हाथी खा रहे धान फसल, किसानाें की बढ़ी परेशानी

WhatsApp Channel Join Now
तीन दंतैल हाथी खा रहे धान फसल, किसानाें की बढ़ी परेशानी


धमतरी, 19 अगस्त (हि.स.)। मगरलोड व नगरी ब्लाक के किसानों के खरीफ सीजन में लगाए धान फसल को अधिक वर्षा व बाढ़ से ज्यादा खतरा अब दंतैल हाथियों से बना हुआ है। तीन हाथी लंबे समय से यहां घूमकर खेतों में तैयार हो रही धान फसल को खा रहे हैं, इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हर रोज हाथी धान फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इससे किसान चिंतित हैं।

हाथी निगरानी दल धमतरी के अनुसार 19 अगस्त को तीन दंतैल हाथी कक्ष क्रमांक 118 से विचरण करते हुए कक्ष क्रमांक 142 छूटी बीट जंगल की ओर घूम रहे हैं। हाथियों का यह दल शाम होते ही जंगलों से बाहर निकलकर किसानों के खेतों में तैयार खरीफ धान फसल को खा रहे हैं। वहीं खाने से ज्यादा रौंद रहे हैं, इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मगरलोड ब्लाक के उत्तर सिंगपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगाडीह, परसाबुड़ा, राजाडेरा, चारभाठा, मड़ेली, बकोरी, बूढ़ाराव, तेंदूभाठा, बेलरदोना, बनियातोरा आदि गांवों में पहले घूमकर कई किसानों के खरीफ धान फसल को रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचाया है। इन गांवों के जंगलों में तीन दंतैल हाथी कुछ दिनों तक ठहरे। अब हाथियों का यह दल आगे बढ़ते हुए उत्तर सिंगपुर के ही बोदलबाहरा, केंवराडीह, राजपुर, जामली, मोहंदी, पाहंदा, धनबुड़ा, देवगांव, झाझरकेरा, बोरसी व सोनेवारा पहंचे। यहां भी किसानों के धान फसल को रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचाया है। इससे किसान काफी परेशान है।

मगरलोड ब्लाक के उत्तर सिंगपुर के बाद अब तीन दंतैल हाथियों का यह दल नगरी ब्लाक के केरेगांव रेंज में पहुंच चुका है, जो इस रेंज के ग्राम भालूचुआ, साल्हेभाट, झुरातराई, कोटरवाही, पीपपरछेड़ी, बासीखाई, बाजारकुर्रीडीह, डोंगरीपारा, छूही, सलोनी, भंवरमरा समेत कई गांवों के किसानों को परेशान कर रहा है। जंगल से लगे खेतों में तैयार हो रही धान फसल को खाकर व रौंदकर हाथियों का यह दल नुकसान पहुंचा रहा है। इससे किसान परेशान है। हाथी निगरानी दल में शामिल मंशाराम साहू, कुलेश्वर बघेल, दुलेश्वर मारकंडे आदि का कहना है कि किसान धान फसल बचाने जान जोखिम में न डालें। नुकसान होने पर प्रभावित किसानों को मुआवजा वन विभाग के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story