त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन

WhatsApp Channel Join Now

रायपुर 3 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन भरने का आज (साेमवार ) अंतिम दिन है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए उम्मीदवार आज सुबह साढ़े 10 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन फार्म भर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदेश में 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच का चुनाव बैलट पेपर से होगा।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं ताकि सभी उम्मीदवारों को नामांकन करने में किसी प्रकार काे काेई परेशानी न हो। साथ ही, चुनाव आयोग द्वारा सभी उम्मीदवारों को चुनावी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story