बाल संप्रेषण गृह से तीन किशोरियां फरार, पुलिस तलाश में जुटी

बाल संप्रेषण गृह से तीन किशोरियां फरार, पुलिस तलाश में जुटी
WhatsApp Channel Join Now
बाल संप्रेषण गृह से तीन किशोरियां फरार, पुलिस तलाश में जुटी


राजनांदगांव, 6 जुलाई (हि.स.)। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बाल संप्रेषण गृह से शनिवार अलसुबह तीन किशोरियां फरार हो गई। तीनों नाबालिगों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि दो किशोरियों पर हत्या का मामला दर्ज है। वहीं एक पर सार्वजनिक स्थान में अपशब्द कहने, जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने, डकैती और अनय धारा के तहत मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि तीनों फरार किशोरियों में से एक छुईखदान की रहने वाली है और दो राजनांदगांव की रहने वाली हैं। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story