शराब बिक्री करते हुए तीन लोग गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
शराब बिक्री करते हुए तीन लोग गिरफ्तार


धमतरी, 25 जुलाई (हि.स.)। अवैध ढंग से लोगों को शराब बेचते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 243 पौव्वा शराब जब्त कर कार्रवाई की है।

कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरूद थाना को मूखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नारी के ललित राम साहू 44 वर्ष कपड़ा थैला व बैग में शराब रखकर गांव के गोंडवाना सामुदायिक भवन के पास लोगों को अवैध ढंग से शराब की बिक्री कर रहा है। थाना प्रभारी एवं सायबर टीम मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से 210 पौवा देशी मसाला एवं प्लेन शराब जब्त कर कार्रवाई की है। इसी तरह ग्राम भरदा रोड में एक राईसमिल के पास दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने दोनों को रोककर उसके पास से 33 पौवा देशी मसाला शराब जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपितों में लक्की चन्द्राकर 23 वर्ष भैसमुंडी और लीलाराम ध्रुव 22 वर्ष बजरंग चौक कुरूद शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story