संत रामपाल से प्रेरणा लेकर तीन लोगों ने की देहदान की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
संत रामपाल से प्रेरणा लेकर तीन लोगों ने की देहदान की घोषणा


धमतरी, 17 सितंबर (हि.स.)।कुरुद ब्लाक के तीन लोगों ने 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय धमतरी पहुंचकर मृत्यु उपरांत उनके शरीर को रचना विज्ञान विभाग पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को दान करने घोषणा पत्र जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों को सौंपा। कुरूद ब्लाक के ग्राम सिंधौरीकला के प्रदीप साहू 32 वर्ष और उनकी पत्नी माधुरी साहू 27 वर्ष और ग्राम सिंधौरीखुर्द के बिसहत विश्वकर्मा 64 वर्ष ने मृत्यु उपरांत देहदान की घोषणा की।

देहदान की घोषणा करने वाले प्रदीप साहू ने बताया कि नगर पंचायत कुरुद में स्वच्छ भारत मिशन में सफाई कर्मचारी हैं और उनकी पत्नी गृहिणी है। हर तीन महीने में स्वयं और उनकी पत्नी जरूरतमंदों को रक्तदान करते हैं। आज भी माधुरी ने परसवानी के चैतूराम सतनामी को रक्त की जरूरत थी उन्हें रक्तदान किया है। 10 सितंबर को मैंने मेकाहारा रायपुर में सिंधौरीकला के साहिल साहू को रक्तदान किया था। आगे उन्होंने बताया कि संत रामपाल महाराज के अनुयायी है। उनके प्रेरणा से ही हम तीनों ने देहदान की घोषणा की है। शरीर तो जीते जी काम आ रहा है मरने के बाद भी हमारे शरीर का उपयोग मेडिकल कालेज में पढ़ने वालों के काम आएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा टोण्डर, डर जेएस खालसा सहित अस्पताल प्रबंधन ने देहदान की घोषणा के लिए तीनों की सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story