कांकेर : एक लाख के इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कांकेर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजन के एक लाख इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने आज बुधवार को कांकेर पुलिस कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। एक लाख रुपये का इनाम काकनार एलओएस सदस्य धन्नु पद्दा पिता करवे पद्दा निवासी मुरसुलनापा थाना/जिला नारायणपुर के साथ हिदुर जनताना सरकार उपाध्यक्ष रैसुराम नुरूटी उर्फ जोयो पिता स्व. झलकार नुरूटी निवासर ब्रेहबेड़ा थाना छोटेबेठिया जिला कांकेर एवं हिदुर जनताना सरकार सदस्य टुब्बा कोरेटी पिता स्व. मंगलू राम कोरेटी साकिन जुरहानमेहरा थाना छोटेबेठिया जिला कांकेर शामिल है। इस मौके पर कांकेर एसपी आई. कल्याण एलिसेला उपस्थित रहे। आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपये प्रदान किया गया एवं शासन से प्राप्त सहायता नियमानुसार प्रदाय की जाएगी। इस दौरान मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, गिरिजा शंकर साव उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) कांकेर एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।